सहकार रेडियो के संचालन और विस्तार हेतु आर्थिक सहयोग करें|
प्रिय साथी,
आपको मालूम हो कि सहकार रेडियो बिना किसी सरकारी या कारपोरेट समर्थित सहयोग के सिर्फ आम जन के चंदे/सहयोगों के दम पर चलता है| ताकि हम अपना चरित्र जनपक्षधर बनाए रख सकें और हमें सरकारों तथा कारपोरेट्स के दबावों तले झुकना न पड़े| आपसे अनुरोध है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए यथासंभव आर्थिक सहयोग करें| सहकार रेडियो के विस्तार, तकनीकी व अन्य संसाधनों को बेहतर करने, पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के बुनियादी खर्चों तथा रचनात्मक तरीकों से और भी प्रगतिशील-जनवादी अंतर्वस्तु वाले कार्यक्रम बनाने के लिए हमें आपके सहयोग/सहकार की सख्त ज़रुरत है| नीचे दी गयी बटन्स पर क्लिक करके आप अपनी सहयोग राशि और सहयोग का समयांतराल चुन सकते हैं| आपकी सुविधानुसार सहयोग भेजने के अन्य माध्यमों का विवरण भी नीचे दिया गया है|