प्रथम चिंतन बैठक

सिटी पैलेस, अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन [टोंक, राजस्थान]

Event info
Date: October 20, 2018
Time: 12:00 pm
Location: सिटी पैलेस, अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन
Address: टोंक, राजस्थान
Details

सहकार रेडियो की पहली दो दिवसीय चिंतन बैठक राजस्थान के टोंक शहर में आयोजित हुई। यह बैठक सहकार रेडियो के कुछ थोड़े से ज़िम्मेदार साथियो, शुभचिंतकों, सहयोगियों को लेकर की गयी। इस दौरान हमने सहकार रेडियो के तमाम सैद्धान्तिक और व्यवहारिक पहलुओं पर विस्तार से बातचीत की। परामर्शदाता के रूप में जयपुर से शरद त्रिपाठी जी रहे| अन्य साथियों में पंजाब से प्रेम सिंह “लवली”, टोंक के साथी राजकुमार रजक, अनूपपुर मध्य प्रदेश से शिल्पी और पवन सत्यार्थी शामिल हुए| इस दौरान स्थानीय लोगों से भी सहकार रेडियो के सन्दर्भ में चर्चा की गयी| उन्हें सहकार रेडियो से परिचित कराया गया तथा उनके सवालों के जवाब दिए गए| इस आयोजन के लिए साथी राजकुमार रजक का शुक्रिया क्योंकि उनके सहयोग से ही हम टोंक में ये बैठक आयोजित कर सके| अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन, टोंक का बहुत शुक्रिया जिन्होंने हमें बैठक करने और ठहरने की जगह दी|

 

[There are no radio stations in the database]