विचार यात्रा : नफरतों की राजनीति के बारे में
Created on December 1, 2020
ऑडियो यहाँ सुने और डाउनलोड करें:
श्रोताओं नमस्कार, सहकार रेडियो के कार्यक्रम विचार यात्रा में आज बात होगी जाति-धर्म की राजनीति के बारे में, इतिहास की काल कोठरी में झांकते हुए। श्रोताओं समाज को जातियों, नस्लों, धर्मो और ऐसे ही कई खांचों में बांटने की और ‘फूट डालो राज करो’ की नीति कोई नई बात नहीं है। मध्य युग से लेकर अंग्रेज़ी शासन और उसके बाद से आज तक ये सिलसिला बदस्तूर जारी है। कभी मंदिर-मस्जिद-चर्च-गुरुद्वारे के नाम पर, कभी गाय के नाम पर, तो कभी ‘लव जेहाद’ के नाम पर। आइए जानते हैं धर्मों के राजनीतिक सौदागरों ने इतिहास में क्या किया था। पत्रकार कृष्णकांत ने अपनी फेसबुक वॉल पर जर्मनी के तानाशाह हिटलर से जुड़े कुछ तथ्य पर आधारित एक पोस्ट डाली है| ये कार्यक्रम इसी पोस्ट पर आधारित है| आवाज़ है पवन सत्यार्थी की।
YouTube पर देखे:
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें: