ज्ञान विज्ञान : लिओनार्डो दा विंची
Created on May 21, 2022
ऑडियो यहाँ सुने और डाउनलोड करें:
श्रोताओं, सहकार रेडियो के कार्यक्रम “बाल चौपाल” के अंतर्गत ज्ञान-विज्ञान की शृंखला में आज आप सुनेंगे इटली के महान चित्रकार, मूर्तिकार, वास्तुशिल्पी, संगीतज्ञ, कुशल यांत्रिक, इंजीनियर तथा वैज्ञानिक लिओनार्डो दा विंची के जीवन के बारे में बहुत ही रोचक और संक्षिप्त जानकारियां| इसे लिखा है इबी लेप्सकी ने और चित्र बनाए हैं पाओलो कार्डोनी ने| इसे हमने साभार लिया है वेबसाईट https://epustakalay.com/ से| आवाज़ है जयपुर राजस्थान से साथी सुनीता की| ध्वनि सम्पादन किया है शिल्पी ने|
YouTube पर देखे:
सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें:
आप हमसे YouTube / Facebook / टेलीग्राम चैनल या फिर Twitter पर भी जुड़ सकते हैं|WhatsApp ग्रुप से जुड़कर ताज़ा कार्यक्रमों की लिंक और ऑडियो क्लिप पाने के लिए 9617226783 पर नाम व ज़िला लिखकर भेजें या फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें
अपनी “आर्थिक सहभागिता/सहकार” भी सुनिश्चित करें!!
मासिक सहकार/सदस्यता प्रिय साथियो, 'सहकार रेडियो' का यह प्रयास सरकारों व कारपोरेट घरानों के दबाव से मुक्त रहकर लगातार चलता रहे, इसके लिए आपकी आर्थिक भागीदारी भी ज़रुरी है| श्रोताओं के लिए एक न्यूनतम (मासिक) सहयोग राशि तय की गई है| हमें लगता है कि सहयोग स्वरुप कम से कम इतनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन तो आपको करना ही चाहिए| हांलाकि यह सहयोग अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक है| 25 रूपए प्रतिमाह की दर से आप अपनी समयावधि और सहयोग की राशि चुन सकते हैं| |
अतिरिक्त आर्थिक सहयोग यदि आप मासिक सहकार/सदस्यता से अतिरिक्त सहयोग भी दे सकते हैं, तो सहकार रेडियो के विस्तार, तकनीकी संसाधनों को बेहतर करने, पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के बुनियादी खर्चों तथा रचनात्मक तरीकों से और भी प्रगतिशील-जनवादी अंतर्वस्तु वाले कार्यक्रम बनाने के लिए हमें आपके सहयोग/सहकार की ज़रुरत है| आपकी स्वेच्छानुसार जो भी सहयोग राशि जिस भी अंतराल में (मासिक/वार्षिक/एक बार के लिए आदि) आप देना चाहें, नीचे दी गयी बटन पर क्लिक करके चुन सकते हैं| |
विस्तृत रूप से ‘प्रतिक्रिया/सुझाव’ के लिए यहाँ क्लिक करें |
-
1