मासिक सहकार/सदस्यता
प्रिय साथियो, 'सहकार रेडियो' का यह प्रयास सत्ता वर्ग व कारपोरेट घरानों के दबाव से मुक्त रहकर लगातार चलता
रहे, इसके लिए आपकी आर्थिक भागीदारी भी ज़रुरी है| श्रोताओं के लिए एक न्यूनतम (मासिक) सहयोग राशि तय
की गई है| हमें लगता है कि सहयोग स्वरुप कम से कम इतनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन तो आपको करना ही चाहिए| हांलाकि यह सहयोग अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक है| 25 रूपए प्रतिमाह की दर से आप अपनी समयावधि और सहयोग की राशि चुन सकते हैं|
त्रैमासिक
अर्धवार्षिक
वार्षिक
पांच वर्ष हेतु
दस वर्ष हेतु
आजीवन
अतिरिक्त आर्थिक सहयोग
यदि आप मासिक सहकार/सदस्यता से अतिरिक्त सहयोग
भी दे सकते हैं, तो सहकार रेडियो के विस्तार, तकनीकी संसाधनों को बेहतर करने, पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के बुनियादी खर्चों, तथा रचनात्मक तरीकों से और भी प्रगति
शील-जनवादी अंतर्वस्तु वाले कार्यक्रम बनाने के लिए हमें आपके सहयोग/सहकार की ज़रुरत है| आपकी स्वेच्छा-
नुसार जो भी सहयोग राशि जिस भी अंतराल में (मासिक/वार्षिक/एक बार के लिए आदि) आप सहयोग करना चाहें, नीचे दिए बटन पर क्लिक करके अपनी सहयोग राशि चुनें|