पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिबर्टीज (PUCL), राजस्थान के 10वें राज्य सम्मेलन में सहकार रेडियो टीम की भागीदारी

विजय सिंह पथिक (श्रमजीवी) कॉलेज [अजमेर, राजस्थान]

Event info
Date: June 8, 2019
Time: 12:00 pm
Location: विजय सिंह पथिक (श्रमजीवी) कॉलेज
Address: अजमेर, राजस्थान
Event: https://www.facebook.com/pavansatyarthi/posts/1656569947821224
Details
पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिबर्टीज (PUCL) की राजस्थान शाखा ने अपना 10वां राज्य सम्मेलन 8-9 जून, 2019 को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया। सम्मेलन में राजस्थान व देश के अन्य हिस्सों से भी तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और लोकतंत्र व लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त की, भविष्य की रणनीतियां तय की गईं। इस मौके पर सम्मलेन के दूसरे दिन, सहकार रेडियो के पवन सत्यार्थी ने सभागार में उपस्थित लोगों को मंच से संबोधित किया और “आवाज़ आधारित” वैकल्पिक मीडिया के निर्माण पर बल देते हुए सहकार रेडियो से जुड़ने व इस मंच का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की। सहकार रेडियो की साथी शिल्पी ने कार्यक्रम के शिरकत करने आये लोगों को पर्चे बांटे, उन्हें WhatsApp ग्रुप से जुड़ने की अपील की और सहयोग की अपील भी की| सहकार रेडियो के सलाहकार जयपुर, राजस्थान के साथी शरद त्रिपाठी भी इस मौके पर उपस्थित रहे|
इस मौके पर देश के अलग हिस्सों से कार्यक्रम में भाग लेने आये सामाजिक कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से गुजरात के पूर्व IAS और “कारवां-ए-मोहब्बत” अभियान के हर्ष मंदर, जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, देश भर में हो रही लिंचिंग की घटनाओं पर अध्ययन करने और कानूनी लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता शादान फरासत, लोकनाद (अहमदाबाद) के निदेशक विनय महाजन, सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ रघु गोडावर और दस्तक पत्रिका की संपादक सीमा आज़ाद और सामाजिक कार्यकर्ता विश्व विजय सहित तमाम लोग मौजूद रहे, और अपने विचार रखे।
इस आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करने के लिए सहकार रेडियो परिवार PUCL के राजस्थान राज्य महासचिव अनंत भटनागर और अध्यक्षा कविता श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित करता है| साथ ही अन्य तमाम साथियों का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस दौरान हमें सहयोग प्रदान किया।

 

[There are no radio stations in the database]