सहकार रेडियो के संचालन में अपनी आर्थिक सहभागिता सुनिश्चित करें!
प्रिय साथियो,
‘सहकार रेडियो’ लगातार प्रगतिशील, वैज्ञानिक, तार्किक, जनवादी व मानवतावादी अंतर्वस्तु वाले कार्यक्रमों का प्रसारण कर रहा है। लेकिन यह प्रयास ऐसे ही चलता रहे, इसे जन-जन तक ले जाया जा सके और ये सब कुछ सत्ता वर्ग व कारपोरेट घरानों के दबाव से मुक्त रहकर हो सके, इसके लिए ज़रूरी है कि इसके संचालन में आपकी भी आर्थिक भागीदारी हो| जैसाकि इस उपक्रम के नाम में ही ‘सहकार’ शब्द जुड़ा हुआ है, और हमारा उद्देश्य भी यही है कि इस मुहिम को पूरी तरह लोगों की आपसी जन भागीदारी के तहत संचालित किया जाए| इसीलिए श्रोताओं के लिए एक न्यूनतम “सदस्यता/सहकार” राशि तय की गई है| हमें लगता है कि सहयोग स्वरुप कम से कम इतनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन तो आपको करना ही चाहिए| हांलाकि कारपोरेट/पूंजीवादी आर्थिक उसूलों से उलट इसे हम अनिवार्य नहीं कर सकते क्योंकि संभव है कि हमारे श्रोताओं में से कुछ लोग ये सहयोग राशि भी दे पाने में समर्थ न हों| लेकिन अगर अपने रोज़मर्रा के बुनियादी खर्चों में कटौती करके वो हमें सहयोग करते हैं तो उनका ये ‘सहकार’ हमारी जनपक्षधरता को और भी मजबूती देगा| 25 रूपए प्रतिमाह की दर से अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बटन पर आप क्लिक कर सकते हैं| आपकी सुविधानुसार सहयोग भेजने के लिए अन्य तरीके भी नीचे दिए गए हैं|